कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर/राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के परिसर में घरेलू उपचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औषधीय पौधों को रोपण/हर्बल गार्डेन की स्थापना 05 क्रियाशील सेण्टरों पर की जा चुकी है। इसी तर्ज पर ग्राम पंचायतों में हर्बल गार्डेन तैयार किये जाये, जिसमें 18 प्रजातियों के पेड़ लगाये जायें तथा पेड़ की उपयोगिता के विषय में उल्लेख किया जाये।
वनस्पतियो की जानकारी के अभाव कारण लोग इसकी उपयोगिता का लाभ नही उठा पा रहे हैं। उन्होने निर्देश दिये कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर चियासर, पनवारा, रामाश्रम, मढ़पुरा, कन्नौज नगर में जो संचालित है, उनमें अच्छी क्वालिटी की सर्विस दी जाये। बैठक में संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।