जनखत में लगभग 14 हेक्टेयर एवं खानपुर में 37 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी
कन्नौज: प्रमुख सचिव एमएसएमई द्वारा कन्नौज में ग्राम समाज की भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी तिर्वा एवं उपायुक्त उद्योग तथा उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील तिर्वा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड उमर्दा की ग्राम पंचायत जनखत एवं खानपुर की खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किए जाने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया। इस मौके पर बड़े औद्योगिक स्थान हेतु रूप रेखा तैयार की गई। टीम द्वारा जनखत में लगभग 14 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया गया और खानपुर में 37 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई। टीम द्वारा जानकारी दी गई कि औद्योगिक क्षेत्र डेवलप हो जाने क्षेत्र के विकास के साथ अतिसंख्य लोगों को रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
इस दौरान ए0ई , जे0ई उत्तर प्रदेश लघु निगम लिमिटेड कानपुर,आदि उपस्थित रहे।