कन्नौज: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में 25 जनवरी को पन्द्रहवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होनें कहा कि पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगे हम“ पर कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा सभी बूथों पर मतदाता दिवस उत्साह के साथ मनाया जाये। कहा कि 25 जनवरी 2025 को नये मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया जाये। महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिये आंगनवाडी कार्यकत्री, आशा बहू, स्वंय सहायता समूह आदि महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लाक स्तर पर रंगोली बनायी जाये, तथा तहसील मुख्यालयों पर प्रातः 11ः00 बजे सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई जाये। जनपद में समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को भी शपथ दिलायी जायेगी। जनपद स्तरीय निबन्ध लेखन, स्लोगन, राइटिंग एवं गीत, प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को वरिष्ठ नागरिक, थर्ड जेण्डर, दिव्यांग मतदाताओं को भी सम्मानित किया जाये। 25 जनवरी को प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।