कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति, एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी में एक भी बूंद दूषित पानी न जाएं, इस हेतु व्यापक रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि गंगा नदी फर्रूखाबाद बार्डर, कानपुर बार्डर और मेहदीघाट में काली नदी के मिलन बिंदु पर पानी के गुणवत्ता की सैम्पलिंग करायी जाये, जिससे यह पता लगाया जा सके कि पानी की क्वालिटी में कमी किस ग्राम पंचायत/कस्बों आदि क्षेत्र में मिल रही है उसमें सुधार किया जा सके।
उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज को निर्देश दिये है कि जल निगम से तकनीकी सुझाव करते हुये पाटानाला व चिंतामणि नाले के दूषित पानी को अपने श्रोत के माध्यम से शोधन का कार्य किया जाये। धीरा तालाब की साफ-सफाई का कार्य भी अमल में लाया जाये।
उन्होनें निर्देश दिये कि सुलभ इन्टरनेशनल के साथ समन्वय स्थापित कर मेहदीघाट पर लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करते हुये शौचालय बनाये जायें, तथा सुलभ इन्टरनेशनल को हैंडओवर किया जाये, जिससे शौचालय की साफ-सफाई और मेंटीनेंस का कार्य समय-समय पर होता रहे। जो भी कार्य करें, स्थायी करें, अस्थायी कार्य करने की प्रथा को छोड़े। मेहदीघाट पर गंगा आरती विधिवत रूप से करायी जाये।
श्री शुक्ल ने ग्राम प्रधान मेहदीपुर को निर्देश दिये कि मेहदीपुर में आरआरसी शीघ्र तैयार किया जाये और मेहदीघाट पर प्रकाश, शुद्ध पेयजल, नवनिर्मित अन्त्येष्टि स्थल पर डेथ सर्टिफिकेट कांउटर आदि सभी व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित होनी चाहिए।
उन्होनें प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिये कि विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित कर लाख बहोसी पक्षी बिहार में जलकुंभी की साफ-सफाई करायी जाये। कहा कि इस समय लाख बहोसी पक्षी बिहार में विभिन्न प्रकार के लगभग 50 हजार पक्षी विचरण कर रहे है। टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये। कहा कि वृक्षारोपण अभियान-2025 के तहत समस्त प्रकार की तैयारियों अभी से प्रारम्भ कर दिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।