6 आरोपी, 5.4 किलो गाँजा और 5 मोबाइल बरामद
कन्नौज। तिर्वा पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। तिर्वा कोतवाली पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नथापुरवा अंडरपास के पास से 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस को गुरुवार दोपहर चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर वे भागने लगे। एसआई पंकज कुमार और एसआई सुप्रिया गुप्ता ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से 5.4 किलो गांजा और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पकड़े गए आरोपियों में उड़ीसा के रोशन साई, पिन्टू उर्फ नारायण, राहुल महाराणा, सांझू नाइक और सुजाता शामिल हैं। छठा आरोपी फर्रुखाबाद के बनारसीपुर का रमेश सिंह पाल है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गांजे की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी।