कन्नौज: स्वर्गीय पंडित ओमप्रकाश पाठक मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बोर्डिंग ग्राउंड में लखनऊ और मैनपुरी के बीच चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। आज के मैच का टॉस लखनऊ ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया आज का टास्क मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सदर कमलेश कुमार के द्वारा कराया गया। लखनऊ की टीम मात्र 96 रन पर आल आउट हो गई।
लखनऊ की तरफ से रोहित द्विवेदी ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। मैनपुरी की तरफ से सर्वाधिक विकट सुनील कुमार ने 3 विकेट और अमित ने 3 विकेट लिए। मैनपुरी की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तब मैनपुरी की तरफ से अंगेश ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा मैनपुरी के खिलाड़ी सुनील कुमार सिंह को दिया गया। आज के मैच में अध्यक्ष पवन त्रिवेदी, ममतेश तिवारी, आनंद मिश्रा, प्रखर चतुर्वेदी मौजूद रहे। आज के मैच की अंपायरिंग रितेश शर्मा और सुनील शुक्ला ने तथा स्कोरिंग आकाश मिश्रा ने की।