कन्नौज: मंत्री ने कन्नौज तो डीएम ने सुनी छिबरामऊ में जनसमस्याएं

तीनो तहसीलों में आई 340 फरियादों में से 26 मौके पर ही निस्तारित

कन्नौज: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में हुआ तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील छिबरामऊ में सम्पन्न हुआ।

तहसील सदर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, तहसील छिबरामऊ में कुल 154 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तथा तहसील तिर्वा में कुल 74 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर  मंत्री ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को गहनता से सुनतें हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें l फरियादी की जो मांग है उस पर नियमानुसार जो हो सकता है वह समय से करें। फरियादी को किसी भी प्रकार से निराश नही होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को स्वयं गहनता से जांच करें। प्रत्येक शिकायतों को प्राॅपर तरीके से समीक्षा करते हुये दो सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें। कहा कि राजस्व के जो प्रकरण है मौके पर जाकर शिकायकर्ता से मिले और प्रकरण का निस्तारण ससमय कराकर फोटोग्राफ्स सहित पोर्टल पर अपलोड करें। शिकायतों के निस्तारण में जिस अधिकारी की शिथिलता पायी जाती है, तो संबंधित के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर स्मृति मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!