कन्नौज: अब ओटीपी के माध्यम से मिलेगा लाभार्थियों को पुष्टाहार

कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 

आयोजित बैठक में बताया गया कि 622 स्कूल न जाने वाली किशोरियों का विद्यालय में दाखिला कराया दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 11 से 14 वर्ष आयु की ऐसी बालिकाएं जो विद्यालय नहीं जाती हैं उनका चिन्हींकरण कर एडमिशन कराने की कार्यवाही में गति लायें। 

टेक होम राशन वितरण की फीडिंग पोर्टल पर शत-प्रतिशत होनी चाहिए। पोषण ट्रैकर पर माह वार कितने लाभार्थी बढ़ रहे है और कितने घट रहे है सभी का उल्लेख होना चाहिए । गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताएं तथा 0 से 6 माह व 6 माह से 3 वर्ष और 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों की फीडिंग शत-प्रतिशत पोषण ट्रैकर पर होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब ओटीपी के माध्यम से राशन बटेगा। सभी लाभार्थियों का मोबाइल नम्बर पोषण ट्रैकर एप्प पर होना चाहिए। 2068 ऐसे लाभार्थी है जिनका मोबाइल सत्यापन होना शेष हैं, जिनका शीघ्रातिशीघ्र सत्यापन कर लिया जाये। होम विजिट के कार्य में गति लायी जाये। पिछले माह की अपेक्षा इस माह में होम विजिट की गति धीमी हुई है। 

वीएचएनडी सेशन में छिबरामऊ व गुगरापुर तथा कन्नौज ग्रामीण की प्रगति धीमी पाये जाने पर सुधार लाने के निर्देश दिये। कहा कि कुपोषित बच्चों के कार्य पर फोकस किया जाये, तथा अधिक से अधिक चिन्हित कर चिकित्सीय परामर्श मुहैया कराया जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस दिन आरबीएसके की टीम का विद्यालय मंे आना हो, उससे पहले विद्यालय को अवगत करा दिया जाये।

कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक फार्म भराकर योजना से लाभान्वित किया जाये। आईजीआरएस के प्रकरण में मौके पर जाकर वास्तविक निस्तारण किया जाये। समय से शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार वर्मा, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!