कन्नौज: पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना तिर्वा क्षेत्र में दो नवीन पुलिस चौकियों के लिए आवंटित भूमि पर जन सहयोग से निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा थाना तिर्वा क्षेत्र के ग्राम अहेर व बेहरिन में चौकियों के लिये आवंटित भूमि पर जन सहयोग से निर्माण हेतु दो नवीन पुलिस चौकियों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। नवीन चौकियों के निर्माण से थाना तिर्वा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। इससे पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे आमजन की सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित की जा सकेगी।
इन चौकियों के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा तथा स्थानीय सुरक्षा आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ. प्रियंका वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह सहित गणमान्य नागरिक, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।