कन्नौज: जिला जेल में शुक्रवार को एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक सूरज अहेरवार, जो गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का निवासी था, पॉक्सो एक्ट के तहत 22 जुलाई को जेल भेजा गया था।
घटना की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि मौत से महज दो घंटे पहले ही सूरज की मां गुड्डी अहेरवार उससे जेल में मिलकर गई थीं। गुड्डी के अनुसार, मुलाकात के दौरान उनके बेटे ने जेल प्रशासन द्वारा परेशान किए जाने की बात बताई थी।
जैसे ही मौत की खबर मिली, परिजन तुरंत जेल पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। उन्होंने जेल प्रशासन पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग की जा रही है। जेल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
बेटे के आखिरी शब्द याद कर बिलख रही मां
कन्नौज की जिला जेल में कैदी सूरज की मौत से मां, पिता और बहन विचलित हैं। सूरज की मौत से कुछ देर पहले ही मां जेल में उससे मिलने पहुंची थी। इस दौरान मां ने सूरज को रुपए दिए तो उसने वापस कर दिए।
मां बोली “जेल में मिलने गई तो बेटा उदास बैठा था। उसने कहा जेल में काफी समय बीत गया। पता नहीं कब छूट पाएंगे। जब चलते वक्त उसे रुपए पकड़ाए तो सूरज बोला कि रुपए मत दो। यहां जेल में यमराज मेरे पीछे पड़े हैं।
मां का आरोप है कि बेटे की हत्या जेल में की गई। उन्होंने बेटी धनदेवी के साथ जेल गेट पर हंगामा किया और फिर वहीं धरना देकर बैठ गई। महिला पुलिस कर्मियों ने दोनों को किसी तरह वहां से हटाया। उधर सूरज के पिता जेल गेट के बाहर बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़े। वह सिर्फ इतना बोलते नजर आए कि मेरे रुपए भी खा लिए और मेरा बेटा भी खा लिया। जिसको लेकर पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे।