कन्नौज: बार एसोसिएशन के चुनाव में राकेश तिवारी की धमाकेदार जीत

कन्नौज। कचहरी में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में राकेश तिवारी ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। कुल 790 मतदाताओं में से 630 ने मतदान किया, जिसमें 52 मत निरस्त कर दिए गए। तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामेंद्र त्रिवेदी को 55 वोटों के अंतर से हराया। तिवारी को 258, त्रिवेदी को 203 और फहीम जमां खां को 160 वोट मिले।

महासचिव पद पर मोहम्मद मुशीर अहमद ने राम खिलावन को 67 वोटों के अंतर से पराजित किया। अन्य महत्वपूर्ण पदों पर, प्रथम उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव और द्वितीय उपाध्यक्ष अवनीश कुमार चुने गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में विमल कुमार दोहरे ने सरस मिश्रा को 365 वोटों के बड़े अंतर से हराया।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही कचहरी में जश्न का माहौल बन गया। वकीलों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। शनिवार की देर शाम को घोषित इस चुनाव परिणाम के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!