कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कल देर शाम उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। हाल ही में प्रोन्नत वेतनमान पाने वाले एसडीएम सदर रामकेश सिंह धामा को अपर उप जिलाधिकारी मुख्यालय बनाकर कलेक्ट्रेट में नई तैनाती दी है।
डिप्टी कलेक्टर रामनारायण के स्थानांतरण के बाद से ही यह पद रिक्त था और प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय और प्रभारी बिल्स, प्रभारी वीआईपी जैसे महत्वपूर्ण प्रभार अतिरिक्त रूप से उपजिलाधिकारी न्यायिक (सदर) नवनीता राय देख रही थीं। लबासना द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप प्रशिक्षु आईएएस अफसर स्मृति मिश्रा को अग्रिम आदेश तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छिबरामऊ के उप जिला मजिस्ट्रेट उमाकांत तिवारी को तिर्वा तहसील में उप जिलाधिकारी न्यायिक बनाकर भेजा गया है। हाल ही में सीतापुर से स्थानांतरित होकर कन्नौज आये तिर्वा के उप जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी को छिबरामऊ का उप जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है। फ़ेर बदल के बाद सभी अधिकारियों ने कल रात ही अपना अपना कार्यभार सम्हाल लिया।
एसडीएम सदर के रूप में तहसील पहुंची आईएएस अफसर स्मृति मिश्रा का प्रभारी तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर ने बुके देकर स्वागत किया और उन्हें तहसील के सामान्य कामकाज की जानकारी देते हुए स्टाफ से उनका परिचय कराया।