कन्नौज: साहब जुर्माना भरवा दो होली से पहले घर जाना चाहता हूँ

 कन्नौज: 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जेल बंदियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की बिकी हेतु लोक अदालत में लगायी जायेगी प्रर्दशनी प्रत्येक माह की 28 तारीख को जिला कारागार में बंदियो के मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त करने हेतु मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। 

आज जिला कारागार में भ्रमण के दौरान 

सिद्धदोष बंदी रावेन्द्र द्वारा अपनी सजा पूरी होने तथा जुर्माना जमा न कर पाने की बात कहते हुए जुर्माना जमा कराने की याचना विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे लवली जायसवाल से की गयी।  श्रीमती जायसवाल ने कहा कि इस संबंध में जेल अधीक्षक को उक्त प्रकरण जिला अधिकार समिति के समक्ष रखे जाने हेतु जिलाधिकारी कन्नौज को अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान 03 बंदियों द्वारा अपने मामले की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता दिलाये जाने की याचना की गयी जिसके संबन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए जेल विजिटर/लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल मो० सैफ को उक्त बंदियों के मामले की पैरवी संबंधित न्यायालय में करने हेतु निर्देशित किया गया।

सचिव ने जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला बंदियों को निजी स्वच्छता एवं सैनेटरी पैड्स के इस्तेमाल एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु ध्यान एवं योग करने के लिये प्रेरित किये जाने के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन कराया।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुये उनके खानपान, चिकित्सा एवं मुकदमों में पैरवी हेतु अधिवक्ताओं के उपलब्ध होने अथवा न होने के संबंध में जानकारी ली गयी तथा उनकी समस्याओ को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु जेलर एवं जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया एवं लीगल एड प्राप्त करने वाले विचाराधीन बंदीयों के रजिस्टर लीगल एड क्लीनिक के रजिस्टर का अवलोकन करने के उपरांत लीगल एण्ड क्लीनिक में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने के हेतु दिशा निर्देश दिये गये।  सचिव द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के दिवस पर अन्य तैयारियों के साथ-साथ बंदियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के प्रर्दशन एवं बिकी हेतु जनपद न्यायालय कन्नौज में जिला कारागार द्वारा लगया जायेगा।

सचिव द्वारा बंदियों से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली गयी। जिस पर उक्त बंदियों जिला जेल के अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना होने एवं समुचित इलाज एवं दूध, फल एवं खाने का सही से मिलने का कथन किया तथा सचिव द्वारा पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया जहाँ उचित साफ सफाई पायी  गयी। सक्रिय द्वारा जेल में संचालित कौशल विकास कार्यक्रम का निरीक्षण कर बताया गया कि कौशल विकास कार्यक्रम का उद्देश्य कैदी के रिहा होने पर वह समाज की मुख्य धारा में जुड़कर स्वरोजगार कर सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सम्मान की जिंदगी जी सके।

निरीक्षण के दौरान बैरक राइटर्स एवं जेल पराविधिक स्वयं सेवकों को विचाराधीन बंदियों एवं सिद्धदोष बंदियों जिनको किसी भी प्रकार की कोई विधिक समस्या हो तो उसके संबंध में आवेदन जेल अधीक्षक/जेलर के माध्यम से प्राधिकरण में प्राप्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा लोक अदालत के लाभ को बताते हुए आगामी दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों की जानकारी दी गयी तथा जिला कारागार कन्नौज में निरूद्ध बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु मानसिक परीक्षण शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 28 तरीख को प्राधिकरण के तत्वाधान में किये जाने की भी जानकारी दी गयी।

सचिव द्वारा महिला बैरक में साक्षरता शिविर का आयोजन कर महिला बंदियों को निजी स्वच्छता एवं सैनेटरी पैड्स के इस्तेमाल, मानसिक स्वास्थ्य हेतु योग एवं ध्यान की महत्ता हेतु जागरूक किया गया एवं कन्या भ्रूण हत्या निवारण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि गर्भावस्था में बच्चों के लिग के बारे में जानकारी न बताई जाए। यदि कोई ऐसा करता है तो दंडनीय अपराध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!