कन्नौज: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की पहली स्वतंत्र सेना ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना की। उनका प्रसिद्ध नारा ‘तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ ने भारतीयों में देशभक्ति की अलख जगाई।
सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि नेताजी ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने देश में जागृति लाने के लिए रांची, जमशेदपुर, देवघर सहित कई स्थानों का दौरा किया, जिसका सकारात्मक प्रभाव 1947 में भारत की आजादी के रूप में सामने आया।
कार्यक्रम में रामशंकर लोधी, डॉ. सुनील दिवाकर, आनंद बाबू यादव, कौसर खान, राकेश कठेरिया, अंशू पाल, नाज़िम खान, मुस्ते हसन, विनोद यादव, कमलेश कटियार, बजरंग सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।