कन्नौज: समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया है। बुधवार को पार्टी जिलाध्यक्ष कलीम खां के नेतृत्व में सपा नेताओं ने एसपी बिनोद कुमार से मुलाकात कर महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में महंत राजूदास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरविंद यादव ने मीडिया से बातचीत में महंत राजूदास को लेकर विवादित बयान दिया।
उन्होंने कहा कि राजूदास कोई महंत नहीं हैं, बल्कि एक महंत के यहां रसोई बनाने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने महंत को फर्जी और पाखंडी बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जय कुमार तिवारी, हसीब हसन, गुलामुद्दीन, राकेश कठेरिया, बजरंग सिंह चौहान, शिवम यादव, आकाश शाक्य सहित कई सपा नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एकजुट होकर महंत राजूदास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी अक्षम्य है।