कन्नौज: अभी से करें तैयारियाँ, धूमधाम से मनेगा गणतंत्र दिवस

कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) को परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। समस्त कार्यालयों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, मुख्य स्थलों/मार्गों, शिलापटों आदि की साफ-सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से होना चाहिए। राष्ट्रीयध्वज को पूर्व में ही चेक कर लिया जाये कहीं से कटा-फटा न हो और पूर्ण रुप से साफ-सुथरा हो। शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार ही ध्वजारोहण किया जाये। ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र की शहीद स्मारकों/महापुरूषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई कर माल्र्यापण किया जाये। पंचायत/नगरीय एवं जनपद क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को शामिल किया जाये। उन्होेने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलो की साफ-सफाई पूर्ण रुप से करायी जाये। शिक्षक और बच्चो की उपस्थित शतप्रतिशत होना चाहिये। बच्चो को भारतीय संविधान की विशेषताओं के बारे में बताया जाये, खेल प्रतियोगिता, झांकी, भारतीय संस्कृति पर आधारित नाटक, राष्ट्रप्रेम से संबंधित कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम किये जाये। जिला स्तर पर मैराथन दौड़ आदि कार्यक्रम किये जाये।

श्री शुक्ल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पतालों की साफ-सफाई करायी जाये और मरीजो को फल/मिष्ठान का भी वितरण किया जाये। अधि0अधि0 नगर पालिका को निर्देश दिये कि सभी नगर निकायों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और मुख्य चैराहो का सौन्दर्यीकरण किया जाये। जिला राज पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये साफ-सफाई कराते हुये ग्राम पंचायत सचिवालयों को सजाकर कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये वृद्वाश्रम एवं हास्टल में कार्यक्रम कर फल/मिष्ठान भी वितरण किया जाये। जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांगजन लोगो को सम्मानित किया जाये और दिव्यांग उपकरण भी वितरित किये जायें। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त गौशालाओं की साफ-सफाई करायी जाये और गोवंशो को गुड, चना, फल खिलाया जाये। कार्यक्रम में विभागों द्वारा स्टाॅल एवं प्रर्दशनी लगाकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी जाये। कहा कि जो भी कार्यक्रम करें उसमें प्रमुखों/जनप्रतिनिधिगणों को अवश्य आमंत्रित करें।उन्होने निर्देश दिये कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वह उत्साह पूर्वक अपने कार्यो का निर्वाहन करेंगे। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नही दी जायेगी। गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रमो को सकुशल सम्पन्न कराया जाये और प्रत्येक विभाग राष्ट्रीय पर्व पर कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 स्मृति मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण  उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!