RJD कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए लालू, राबड़ी, तेजस्वी और मीसा

पटना : बिहार की राजधानी पटना में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि, RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए, जो चर्चा का विषय रहा।
बैठक के बाद RJD नेता मनोज झा ने बताया कि इस दौरान पार्टी के सांगठनिक और राजनीतिक प्रस्तावों पर गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बैठक में स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी अब निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है। यह लड़ाई सिर्फ सत्ता परिवर्तन की नहीं, बल्कि बिहार में सरोकार और व्यवस्था परिवर्तन की होगी।

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि RJD का लक्ष्य बिहार को देश के अव्वल राज्यों में शामिल करना है। उन्होंने राज्य के विकास के लिए एक स्पष्ट विजन और ब्लूप्रिंट का उल्लेख करते हुए दावा किया कि RJD सरकार ने पिछले 17 महीनों में जो काम किया है, वह पिछले 18 सालों में नहीं हो सका। उन्होंने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।
मीसा भारती ने भी इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं। पार्टी ने तेजस्वी यादव को मुख्य नेतृत्व की जिम्मेदारी देते हुए यह साफ कर दिया है कि वे पार्टी के चेहरे और भविष्य के नेता हैं।

नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मीसा भारती ने कहा कि वे एक बड़े और अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनके हालिया बयानों पर केवल दया ही की जा सकती है। बैठक के परिणामस्वरूप RJD ने यह संदेश दिया कि पार्टी एकजुट है और बिहार में बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। संगठन को अधिक मजबूत और धारदार बनाने के लिए ठोस रणनीतियों पर काम शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!