Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ की शुरुआत हुई. सुबह 9 बजे तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती (अदृश्य) नदियों के पवित्र संगम (त्रिवेणी संगम) में आस्था की डुबकी लगाई है. विदेशी भक्त भी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, लगभग एक करोड़ श्रद्धालु कुंभ नहाने पहुंचे हैं.
भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है महाकुंभ : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लायेगा. महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का उत्सव मनाता है.
सीएम योगी ने महाकुंभ के शुभारंभ की बधाई दी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के शुभारंभ की बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना और पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ और प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. सनातन गर्व-महाकुंभ पर्व.
महाकुंभ मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरएएफ, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारी लगातार महाकुंभ मेले में गश्ति कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए एक विशेष अस्थायी पुलिस चौकी का निर्माण किया है.
इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम : DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं. इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है. हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है. आज पुष्प वर्षा भी होगी. सब कुछ सुचारू और निर्बाध रूप से चल रहा है..इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं.
शाम तक पता चलेगा, कितने भक्तों ने किया स्नान : SSP राजेश द्विवेदी
महाकुंभ मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया कि घाट भरे हुए हैं. श्रद्धालु लगातार यहां आ रहे हैं. शाम तक इस बात का आकलन किया जायेगा कि कितने लोगों ने यहां स्नान किया. हम लोग अपने इस पर्व का सकुशल और सुरक्षित रूप से परिचालन कर रहे हैं. विशेष बलों द्वारा निगरानी की जा रही है, ताकि कोई शरारती तत्व अपने मनसूबे में कामयाब ना हो पाएं. पूर्णतया सुगमता से स्नान चल रहा है.
जर्मन नागरिक जितेश पत्नी-बच्चे के साथ पहुंचे महाकुंभ
मूल रूप से मैसूर के रहने वाले और अब जर्मन नागरिक जितेश प्रभाकर, अपनी पत्नी सस्किया कन्नौफ और बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं. जितेश ने कहा कि मैं भारत में रहता हूं या विदेश में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बस व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा आंतरिक आत्म की ओर यात्रा करने का प्रयास करना चाहिए. कहा कि वो हर दिन योग भी करते हैं. सस्किया कन्नौफ ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे यहां आना हमेशा पसंद है.
#WATCH | Prayagraj | Jitesh Prabhakar, originally from Mysore and now a German citizen along with his wife Saskia Knauf and a baby boy, Aditya arrive at #MahaKumbh2025
“Jitesh says, “”…It doesn’t matter if I live here (in India) or abroad – the connection should be there. I… pic.twitter.com/vPhpoJNvh1”
— ANI (@ANI) January 13, 2025