सरायकेला : शुक्रवार देर रात गम्हरिया सब्जी बाजार में भीषण आग लगने के कारण 20 से ज्यादा सब्जी की दुकानें जलकर खाक हो गयी, जिससे हजारों रुपए की सब्जियां एवं दुकानों में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पूरी तरह से जल गए. मौजूद दुकानदारों के चेहरे पर शिकन साफ दिखाई दे रही थी. वही मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद सचिन कुमार और सोनू सिंह ने बताया आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. जब आग लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकानदारों को दी जिसके बाद दुकानदारों ने काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया. आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक भारी नुकसान हो चुका था. वही काफी देर के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और थाने से पुलिस की टीम पहुंची.
जहां उन्होंने जिन दुकानदारों के नुकसान हुए हैं सभी का नाम लिखा और वापस चली गयी. पूर्व पार्षद ने कहा है कि वह आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मांग करते हैं कि इस क्षेत्र में प्लास्टिक के भरोसे दुकानें चल रही हैं. लेकिन प्रतिदिन आदित्यपुर नगर निगम के लोगों के द्वारा मासूल वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सभी दुकानदारों के लिए टीन के शेड बनवाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की आगजनी होने से बचाया जा सके.