पूजा लकड़ा को ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब, वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता में लहराया परचम

रांची : भुवनेश्वर में हुए वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता-2025 में झारखंड का दबदबा रहा। झारखंड की तीन युवतियों ने खिताब जीता है। रांची के बेड़ो की रहने वाली पूजा लकड़ा ट्राइबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीता है। वहीं खूंटी की रहने वाली अभिजल कंडुलना इस प्रतियोगिता में ट्राइबल क्लीन अर्थ और रांची की अलीशा गौतम उरांव को स्पेशल जूरी अवार्ड मिला है। दरअसल भुवनेश्वर के रामादेवी वीमेंस यूनिवर्सिटी में हुए इस प्रतियोगिता में 15 देशों की सैकड़ों आदिवासी लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया था। सभी ने अपनी पारंपरिक पोशाक पहनकर अपनी जनजाति का प्रतिनिधित्व किया।

यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में हुई जिसमें स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल क्वीन चुनी गई। स्टेट प्रतियोगिता में सिर्फ ओडिशा की युवतियां चुनी गई, वही नेशनल में देशभर की युवतियों ने हिस्सा लिया था। इंटरनेशनल कैटेगरी में अलग अलग साल में विजेता हुई युवतियों के बीच मुकाबला हुआ। नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में झारखंड की 10 युवतियों ने हिस्सा लिया जिसमें तीन युवतियों ने पांच खिताब पर कब्जा किया। इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे की तंडाई ग्वाटिपे को ट्राइबल ग्लोबल क्वीन यूनिवर्स का खिताब मिला। रांची की अलीशा गौतम उरांव ने अपनी छोटी सी बिटिया को लेकर रैंप पर वॉक किया, जिसे जजों ने खूब सराहा और स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!