रांची: राजधानी रांची जिले के मांडर थाना अंतर्गत मालटोटी पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 विद्यार्थियों की मौत हो गई. दोनों विद्यार्थी सीयूजे के बताए जा रहे हैं. वहीं, छात्रों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. घटना बुधवार सुबह मांडर मूरगु पुल के पास की है. मृतकों की पहचान दिवेश मंडल और हुगली निवासी ऐश्वर्या के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दिवेश मंडल सीयूजे में पीएचडी जियोइन्फॉर्मेटिक्स और ऐश्वर्या जियोइन्फॉर्मेटिक्स में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों मूल रूप से बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक व युवती स्कूटी से जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी पर सवार युवक व युवती मौत हो गयी. घटना मांडर थाना अंतर्गत मालटोटी पुल के पास बने डायवर्सन पर घटी.मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. घटना की जानकारी कालेज प्रशासन को दे दी. मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराया और जाम ह़़टवाया. पुलिस मामले की जाचं में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के जियो इनफॉर्मेटिक्स विभाग में पढ़ने वाले पीएचडी स्कॉलर छात्र और मास्टर्स कर रही छात्रा बाइक से कॉलेज जा रहे थे.
इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक और बाइक में टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ही छात्र-छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. गुस्साये छात्र वरीय पदाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं सड़क जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लगी है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी जा रही है. जांच के मुताबिक दोनों छात्र-छात्राएं बंगाल के हावड़ा जिले के बताए जा रहे हैं.