जमशेदपुर : हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस पर पथराव की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. राखामाइंस के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जिससे तीन बोगियों के शीशे टूट गये है. इससे हड़कंप मच गये. यात्रियों को कोई चोट तो नहीं आयी है, लेकिन इस घटना के बाद यात्री सहम गये है.
बताया जाता है कि स्टील एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से आ रही थी. आसनबनी और राखामाइंस के पास से जब ट्रेन गुजर रही थी तो तीन बोगी में अचानक से पथराव किया गया. कई बोगियों में आवाज आयी. इससे हड़कंप मच गया.
तीन बोगियों के शीशे टूट गये. इसके बाद आरपीएफ की ओर से मामले की जांच की गयी. इससे पहले भी हाल के दिनों में कई घटनाएं घट चुकी है. इसको लेकर आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की तैयारी की गयी है.