जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिदगोड़ा बाजार के समीप पत्नी को मायके छोड़कर लौंट रहे युवक को तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया.
इस दुर्घटना में बिरसानगर जोन नंबर 7 के रहने वाले बुधराम मनोज घायल हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल बुधराम ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है.
जहां बिरसानगर से बुधराम अपनी पत्नी को सिदगोड़ा में मायके छोड़ घर लौंट रहा था. तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से वह घायल हो गया.
वहीं तेज रफ्तार कार ने इससे पूर्व कई अन्य वाहनों को ठोकर मारते हुए बुधराम को भी अपने चपेट में ले लिया. बुधराम टाटा मोटर्स में कैंटीन कर्मचारी है. फिलहाल घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.