जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भीमा रोड निवासी के घर को चोरों ने निशाना बनाया, जहां से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और 35 हजार नकदी उड़ा ले गये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनके घर पर सभी लोग बाहर गये थे, जब 16 जनवरी की रात करीब 10 बजे घर लौटे तो देखा का मुख्य द्वार का ताला कटा हुआ है. वहीं घर में प्रवेश किया तो अलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने जेवरात, दो मोबाइल फोन सहित 35 हजार रुपये नगद पर हाफ साफ कर लिया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ किया है. वहीं भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
गौरतलब है कि जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही चोरों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया. इससे चोरी का ग्राफ भी बढ़ना शुरू हो गया है. मामले संज्ञान में आने के बाद पुलिस की कार्रवाई जांच में ही उलझ कर रह जा रही है. दो तीन मामलों को छोड़ दें तो अधिकांश चोरी के केस में पुलिस की गिरफ्त में न तो चोर आ रहे है और ना ही सामान बरामद हो रहा है. देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले का पुलिस खुलासा कब तक करती है.