दिशोम गुरु और बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन आज, झारखंड के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय

Ranchi  :   आज यानी शनिवार 11 जनवरी को झारखंड के दो महान नेताओं शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन है. दोनों नेताओं ने झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. शिबू सोरेन ने झारखंड के अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चलाया, जबकि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.
शिबू सोरेन ने किया झामुमो का गठन

शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी 1944 को रामगढ़ के नेमरा गांव में हुआ था. उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की. दिशोम गुरु ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन किया. शिबू सोरेन के पिता सोबरन मांझी की 1957 में हत्या कर दी गयी थी. वो महाजनी प्रथा के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे थे. शिबू सोरेन ने अलग झारखंड की मांग को लेकर आंदोलन चलाया और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने. वो दो बार राज्यसभा सांसद भी बने और केंद्र में कोयला मंत्रालय का भी प्रभार संभाला.
बाबूलाल ने शिक्षक से सीएम तक का तय किया सफर

बाबूलाल मरांडी का जन्म 11 जनवरी 1958 को गिरिडीह के कोदाईबांक गांव में हुआ था. उन्होंने शिक्षक से मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है. वह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बने और बाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष.  दोनों नेताओं का झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!