जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर के संडे मार्केट में ‘मकर संक्रांति टुसू मेला समिति’ द्वारा आयोजित टूसू मेले में हजारों लोगों ने भाग लिया. मेले में भव्य और आकर्षक चौडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. मेले में स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. टुसू नृत्य, खेलकूद, और अन्य पारंपरिक कार्यक्रमों के माध्यम से समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लिया गया. इस अनूठे आयोजन के लिए ‘मकर संक्रांति टुसू मेला समिति’ को हार्दिक बधाई और साधुवाद. यह मेला पारंपरिक उत्सवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक उत्कृष्ट मंच साबित हुआ. संस्कृति और सामूहिकता का यह उत्सव आने वाले वर्षों में और भव्य रूप ले, ऐसी शुभकामनाएँ.
“प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
- प्रथम पुरस्कार: राजनगर, सरायकेला से सुधीर चंद्र महतो जी और उनकी टीम
- द्वितीय पुरस्कार: पदमासाईं मां मनसा कमेटी”